Advertisement

Three arrested for betting on 20-20 cricket,20-20 क्रिकेट पर सट्टा लगाते तीन गिरिफ्तार

Three arrested for betting on 20-20 cricket,20-20 क्रिकेट पर सट्टा लगाते तीन गिरिफ्तार क्रिकेट सट्टे पर खाई वाली करते हुए 3 गिरफ्तार ₹34300 बरामद
लैपटॉप 8 मोबाइल एलसीडी जप्त
पुलिस अधीक्षक टोक आदर्श सिद्धू ने अवैध कार्यों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए निर्देश प्रदान किए थे इसके लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टॉप विपिन कुमार शर्मा तथा वृत्त अधिकारी टोंक सौरभ तिवारी के निर्देशन में तथा विजय शंकर शर्मा थाना अधिकारी कोतवाली टोंक के नेतृत्व में प्रभु सिंह सहायक उप निरीक्षक हनुमान कॉन्स्टेबल राकेश प्रहलाद की अवैध कार्यों की रोकथाम के लिए टीम गठित की गई सूत्र सूचना से सूचना मिली कि धन्ना तलाई में एक गोदाम में क्रिकेट मैच पर रुपए दांव पर लगाकर सट्टा किया जा रहा है उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक से वारंट प्राप्त कर उक्त गोदाम की तलाशी ले गई तो उक्त गोदाम के अंदर मनीष जैन पुत्र पदम चंद जैन उम्र 29 वर्ष निवासी उद्दा मस्जिद के गली आदर्श नगर थाना कोतवाली टोंक शाहिद पुत्र मोहम्मद दीन उम्र 36 वर्ष निवासी मोहम्मद खान का पुल काली पलटन टोंक तथा बुंदू खान पुत्र मुन्ना का उम्र 36 वर्ष निवासी गैस गोदाम के पीछे धन्ना तलाई टोंक थाना कोतवाली टोंक बेस लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट पर्थ व मेलबोर्न के बीच खेले जा रहे मैच पर रुपए दांव पर लगाकर सट्टा करते हुए मिले जिन्हें प्रकरण में गिरफ्तार किया गया इनके कब्जे से ₹34300 लाखों रुपए का सट्टे का हिसाब लैपटॉप एलसीडी तथा 8 मोबाइल फोन बरामद किए गए इनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है ।
#Three #arrested #betting 20-20 #cricket #india #khabarplus18 #tonk #police #crime

गिरिफ्तार

Post a Comment

0 Comments